कमजोर वैश्विक संकेतों से बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

रेटिंग एजेंसी फिच की ओर से अमेरिका की रेटिंग डाउनग्रेड करने के फैसले का असर वैश्विक बाजारों पर साफ तौर पर दिखा। फिच ने अमेरिका की रेटिंग AAA से घटाकर AA+ किया है। रेटिंग डाउनग्रेड करने की वजह
लगातार कर्ज सीमा पर राजनीतिक विवाद और देरी से समाधान के कारण अमेरिकी सरकार पर विश्वास कम होना है।

 आपको बता दें कि मई में फिच ने अमेरिका की रेटिंग को 'Negative Watch' यानी निगेटिव वॉच श्रेणी में डाला था। वित्तीय घाटे में लगातार बढ़त भी डाउनग्रेड की एक वजह रही। फिच ने 2023 अंत या 2024 की शुरुआत तक मंदी आने की आशंका जताई है। इससे पहले एसऐंडपी (S&P) ने 2011 में अमेरिका को डाउनग्रेड किया था। S&P ने भी रेटिंग को AAA से घटाकर AA+ किया था। फिच के डाउनग्रेड के फैसले का असर आज अमेरिकी बाजार पर दिखेगा। अमेरिकी बाजारों की मिलीजुली चाल देखने को मिली। डाओ पर लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली। डाओ जोंस पर 70 अंकों की हल्की खरीदारी देखी गई। नैस्डैक 0.4% की गिरावट रही। यूरोप के बाजारों में 0.5-1.25% तक की गिरावट देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 19,423 का निचला स्तर जबकि 19,678 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 65,432 का निचला स्तर जबकि 66,262 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 44,721 का निचला स्तर जबकि 45,405 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 676 अंक या 1.02% गिर कर 65,783 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 207 अंक या 1.05% गिर कर 19,526 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.31% या 597 अंक गिर कर 44,996 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से सुधार देखने को मिला। निफ्टी निचले स्तर से करीब 100 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से 350 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 300 अंक सुधरा।

निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब 1.40%, नेस्ले 1.28%, एचयूएल 0.70% और एशियन पेंट्स 0.60% तक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 3.50% टाटा स्टील
3.45%, टाटा मोटर्स 3.26%, बजाज फिनसर्व 2.88% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

वहीं कमजोर नतीजों से रेडिंग्टन 10.37% तक की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं महाराष्ट्र सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट से 115.8 करोड़ रुपये का नोटिस मिलने से सुला विनयार्ड में 7.95% तक की कमजोरी देखी गई। वहीं अरविंद स्मार्टस्पेसेज कमजोर नतीजों से 6.26% तो ब्लॉक डील के कारण कैंपस एक्टिववियर 4.29% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। गुजरात इलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन से 444 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिलने से जीई पावर का शेयर 11.11% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं स्टार सीमेंट में 10.36% तक की मजबूती देखी गई। वहीं आईबी हाउसिंग फाइनेंस 5.37% तो मजबूत नतीजों से प्रिज्म जॉनसन 4.06% तक चढ़ कर बंद हुआ। कमजोर बाजार में गिरने वाले शेयरों में एमएमटीसी (MMTC) 4.95%, एनएचपीसी (NHPC) 5.29%, आईआईएफएल (IIFL) फाइनेंस 5.06% और सन फार्मा एडवांस यानी स्पार्क (SPARC) 4.33% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आपको बता दें कि सेबी ने एनएसईएल (NSEL) में एमएमटीसी (MMTC) का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

 

(शेयर मंथन, 2 अगस्त, 2023)