बाजार में खरीदारी का दबाव, मुनाफावसूली के लिए रहें तैंयार : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक साल 2023 के (26-29 दिसंबर 2023) के अंतिम  सप्ताह में प्रमुख सूचकांक में मजबूत अपट्रेंड जारी रहा और निफ्टी ने इस दौरान 1.77% की उछाल दर्ज की गयी, तो सेंसेक्स ने 1100 अंक जोड़े। 

क्षेत्रों की बात करें तो ऑटो इंडेक्स के सबसे ज्यादा तेजी देखी गयी और ये 4.60% चढ़ गया, जबकि आईटी और मीडिया इंडेक्स में ऊपरी स्तरों पर हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली। सप्ताह के दौरान निफ्टी/सेंसेक्स 21600/71900 के मजूबत प्रतिरोध को तोड़ कर 21801.45/72484.30 के सर्वकालिक शिखर पर पहुँच गये। 

तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर  तेजी की कैंडल बनी है और दैनिक चार्ट पर हायर बॉटम की संरचना नजर आ रही है, जो मोटतौर पर सकारात्मक है। हमारा मानना है कि बड़े पैमाने पर बाजार का ढाँचा तेजी का है, मगर खरीदारी के अस्थायी दबाव की वजह से हमें ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।

ट्रेंड कारोबारियों के लिए 21600/71900 का स्तर अहम सपोर्ट स्तर की तरह काम करेगा। अगर सूचकांक इन स्तरों के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहते हैं, तो ये 21850-21925/72500-72700 के स्तर तक जा सकते हैं। दूसरी तरफ, 21600/71900 के स्तर के नीचे अपट्रेंड कमजोर होगा। 21600/72500 के नीचे का बंद सूचकांका को 21500-21300/71600-71500 के स्तरों तक ले जा सकता है। 

बैंक निफ्टी जब तक 48000 के स्तरों के ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक सकारात्मक रुझान जारी रहेगा। इस स्तर के ऊपर निकलने पर ये 48600-49000 के स्तर तक पहुँच सकता है। दूसरी तरफ, 48000 के नीचे फिसलने पर कारोबारियों के लिए लॉन्ग पोजीशन से निकलना ही उचित होगा क्योंकि तब इसमें 47600 के स्तर तक गिरावट आ सकती है। निफ्टी को 21500 के स्तर पर स्टॉप लॉस के साथ 21625 के स्तर पर खरीदने का कॉन्ट्रा बेट लगाने की रणनीति बनानी चाहिए।

(शेयर मंथन, 01 जनवरी 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)