तेज गिरावट के बाद कंसोल‍िडेट करेगा बाजार : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक बुधवार (17 जनवरी) को कमजोर वैश्‍विक परिदृश्‍य और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में ब‍िकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार में 2% तक की गिरावट देखने को मिली। 

कारोबारी सत्र के दौरान बिकवाली बढ़ने से निफ्टी में तेज गिरावट आयी और ये 460 अंक (2.1%) गिर कर 21,572 के स्‍तर पर बंद हुआ। आईटी को छोड़कर भारी उतार-चढ़ाव के बीच अन्‍य सभी सेक्‍टरों में  गिरावट देखने को मिली। बैंकिंग क्षेत्र की सबसे ज्‍यादा पिटाई हुई और एचडीएफसी बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी की सुस्‍त रफ्तार दिखने के बाद निफ्टी बैंक में 4% का नुकसान दर्ज किया गया। 

हाल ही में 22,000 के स्‍तर के ऊपर निफ्टी में नया शिखर बनाने के बाद तेज गिरावट देखने को मिली है और यह नकारात्‍मक वैश्‍व‍िक व घरेलू संकेतों से प्रभावित होकर कमजोर नजर आ रहा है। अमेर‍िकी फेडरल रिजर्व की सख्‍त टिप्‍पणी, मध्‍य एशिया में तनाव बढ़ने और बॉन्‍ड ईल्‍ड में उछाल आने से निवेशक भावना कमजोर हुई है। घरेलू स्‍तर पर बाजार स्‍टॉक आ‍धार‍ित गत‍िविध‍ि के लिए तिमाही नतीजों से संकेत लेगा और हमारा मानना है कि तेज गिरावट के बाद सूचकांक कंसोल‍िडेट करेगा। 

(शेयर मंथन, 17 जनवरी 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)