मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (19 जनवरी) को वैश्विक बाजारों में हरियाली के साथ ही निफ्टी में तीन दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा। सूचकांक 160 अंक (0.80%) की उछाल के साथ 21622 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। ऑयल ऐंड गैस, धातु और वित्तीय स्टॉक में खरीदारी देखने को मिली। निवेशकों की नजर सप्ताहांत में जारी होने वाले निफ्टी हेवीवेट रिलायंस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के तिमाही नतीजों पर रहेगी।
अगले संक्षिप्त सप्ताह में बाजार बैंक ऑफ जापान और यूरोपियन सेंट्र्रल बैंक की बैठकों और अमेरिका, चीन एवं जापान के आर्थिक आँकड़ों से संकेत लेंगे। अगले हफ्ते तिमाही नतीजों का मौसम रफ्तार पकड़ेगा, कई प्रमुख लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों के नतीजे आयेंगे। कुल मिलाकर हमारा मानना है कि घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक झुकाव के साथ बड़े दायरे में कारोबार होगा।
(शेयर मंथन, 19 जनवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)