कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक शुक्रवार (19 जनवरी) को तीन दिनों की गिरावट के बाद अच्छी वापसी देखने को मिली। निफ्टी 176 अंक और सेंसेक्स 542 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए।
क्षेत्रीय सूचकांकों में तकरीबन सभी में निचले स्तरों पर खरीदारी आयी, मगर डिजिटल और बुनियादी ढाँचा सूचकांक का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा और दोनों में 1% की तेजी आयी। तकनीकी रूप से गैप के साथ शुरुआत के बाद बाजार पूरे दिन 21575 से 21665/71550-71900 के दायरे में रहे। एकदिनी चार्ट पर बाजार के दिशाहीन व्यवहार से तेजी और मंदी के बीच दुविधा नजर आ रही है।
हमारा मानना है कि बाजार मौजूदा स्तरों पर सकारात्मक कंसोलिडेशन का अनुभव कर रहा है। व्यापारियों के लिए सूचकांक जब तक 21670/71900 के स्तर के ऊपर टिके हुए हैं, तब तक पुलबैक की संरचना जारी रहने का अनुमान है। इसके ऊपर बाजार 21800-21850/72300-72350 के स्तर तक जा सकते हैं। दूसरी तरफ, 21550/71500 के नीचे अपट्रेंड कमजोर होगा और बाजार 21400/71400 या 21250/71000 के स्तर तक फिसल सकते हैं। 21550/71500 के नीचे कारोबारियों को लॉन्ग ट्रेड पोजीशन से निकल जाना चाहिए।
बैंक निफ्टी में 45550 के स्तर पर हायर बॉटम बना और ये 45700 के ऊपर बंद हुआ है। यह सूचकांक को 46000 या 46300 के स्तर तक लेकर जा सकता है। इस सूचकांक में 45300 के स्तर पर अंतिम स्टॉप लॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन पर बने रह सकते हैं।
(शेयर मंथन, 20 जनवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)