कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (23 जनवरी) को प्रमुख सूचकांक में तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली, जिसकी वजह से निफ्टी में 333 अंक और सेंसेक्स में 1053 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी।
फार्मा और हेल्थकेयर क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख क्षेत्रों में मुनाफावसूली देखने को मिली। सबसे ज्यादा गिरावट मीडिया इंडेक्स में आयी और यह तकरीबन 12% तक टूट गया। तकनीकी रूप से बाजार में गैप अप शुरुआत देखने को मिली थी, लेकिन निफ्टी/सेंसेक्स में ब्रेकडाउन के बाद 21500/71300 का अहम सपोर्ट स्तर टूट गया, जिससे बिकवाली का दबाव गहरा गया। दिन के ऊपरी स्तर से निफ्टी/सेंसेक्स में 550/1800 अंकों की गिरावट आयी और चार्ट पर लंबी सुस्ती की कैंडल बनी है जो मौजूदा स्तरों से कमजोरी बढ़ने का दे रही है। हमारा मानना है कि छोटी अवधि में बाजार का ढाँचा कमजोर है, मगर बिकवाली का दबाव भी है।
कारोबारियों के लिए 21350-21400/70700-70900 के अहम स्तर देखने वाले होंगे। बाजार जब तक इन स्तरों के नीचे रहेगा, तब तक कमजोरी का रुझान जारी रह सकता है। 21280/70230 के नीचे बाजार 21110 के नीचे फिसल सकता हे और 21000/70000 के नीचे कारोबार करने पर 21900-20850 के स्तर तक मुनाफावसूली आ सकती है। दूसरी तरफ, 21350/70700 से 21400/70900 के ऊपर एक छोटी पुलबैक रैली आ सकती है जिसे लॉन्ग पोजीशन से निकलने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
बैंक निफ्टी सभी प्रमुख मूविंग ऐवरेज के नीचे बंद हुआ और अब ये 44700/44500 के स्तर की तरफ बढ़ेगा, जहाँ इसे 200 दिनों का एसएमए मिलेगा। चुनिंदा स्टॉक में मध्यम से लंबी अवधि के नजरिये के साथ खरीदारी की जा सकती है।
निफ्टी में 21350-21400 के स्तर के बीच लॉन्ग पोजीशन से निकलना उचित होगा। चूँकि बाजार बिकवाली के दबाव में है, 21100 के स्तर से वापसी के बाद ही खरीदारी की जानी चाहिए। हालाँकि, सिर्फ 20950/20800 के बीच कॉन्ट्रा खरीदारी की सलाह है।
(शेयर मंथन, 24 जनवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)