बाजार में चुनाव पूर्व रैली की संभावना, नये शिखर के करीब निफ्टी : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (16 फरवरी) घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और निफ्टी में 21530 के स्तर से 500 अंकों (2.3%) से ज्यादा की रिकवरी देखी गयी। इसके साथ ही निफ्टी  22126 के सर्वकालिक शिखर तक भी जाने में कामयाब रहा। पूरे सत्र के दौरन निफ्टी सकारात्मक दायरे में बना रहा और 130 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 22041 के स्तर पर बंद हुआ। 

व्यापक बाजार में 0.6% से ज्यादा की मजबूती आयी। ऑयल ऐंड गैस क्षेत्र के अलावा अन्य सभी क्षेत्र हरे निशान में बंद हुए। भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद लचीलापन बना रहा। निफ्टी में +11% अनुमानित वृद्धि के मुकाबले 17% की साल दर साल पीएटी (PAT) वृद्धि रही के साथ तिमाही नतीजों का मौसम मजबूती से सम्पन्न हुआ।

हमारा अनुमान है कि बाजार की भावनाएँ आगे और भी मजबूत होंगी क्योंकि चुनाव पूर्व रैली की प्रबल संभावना है।  इंडिया टुडे और टाइम्स नाउ के सर्वेक्षण में मौजूदा भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को आरामदायक बहुमत (272+) अधिक सीटें मिलने का पूर्वानुमान जताया है। निफ्टी सर्वकालिक उच्च स्तरों के आसपास मंडरा रहा है और आने वाले हफ्ते में नये शिखर पर पहुँच सकता है।

(शेयर मंथन, 16 फरवरी 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)