23000 के ऊपर आ सकती है शॉर्ट कवरिंग, और गिरावट बढ़ायेगी कंसोलिडेशन का दायरा : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (05 जून) को बेंचमार्क सूचकांक में मजबूत रैली देखने को मिली। इसके साथ निफ्टी 736 अंक और सेंसेक्‍स 2304 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए। सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांक में भी सकारात्‍मक दायरे में कारोबार हुआ, जिसमें धातु और निजी बैंक क्षेत्र अग्रणी रहे और इनमें 5% की बढ़त आयी।

तकनीकी तैर से, दिन की शुरुआत बिकवाली के साथ करने के बाद निफ्टी और सेंसेक्‍स को 21799/21800 के स्‍तरों के आसपास सपोर्ट मिला और इन्‍होंने तेजी के साथ वापसी दिखायी जो कि सकारात्‍मक संकेत है। दिन के निचले स्‍तर से बाजार ने 800/2600 अंकों की छलाँग लगाई। इसके साथ ही इसने 22500/74000 के स्‍तरों या 50 दिनों एसएमए (सिंपल मूविंंग ऐवरेज) पर पुन: फतह हासिल की, जो कि सकारात्‍मक है। 

हमारा मानना है कि बाजार में मंगलवार की तीव्र गिरावट के साथ पुलबैक का विस्‍तार चल रहा है। यह पुलबैक रैली 22800 से 22950 के स्‍तरों तक जा सकती है। हमारा व्‍यापक रणनीतिक सुझाव इन स्‍तरों के बीच लॉन्‍ग पोजी‍शन को घटाने का रहेगा। अगर निफ्टी 23,000 के ऊपर टिकता है, तो हमें बाजार में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। नीचे की तरफ 22400 और 22300 के स्‍तर पर सपोर्ट है। 22300 के नीचे का बंद बाजार में 22000 या 21800 के स्‍तर तक कंसोलिडेशन के दायरे में विस्‍तार करेगा।

बैंक निफ्टी में पुलबैक का विस्‍तार चल रहा है, जो सूचकांक को 49500 या 49800 के स्‍तर तक लेकर जा सकती है। इसमें 48500 के स्‍तर पर सपोर्ट है और इसके नीचे का बंद सूचकांक को 48000 के स्‍तर की तरफ लेकर जा सकता है।

(शेयर मंथन, 06 जून 2024)   

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)