आगे की राह स्‍पष्‍ट होने तक कंसोलिडेट कर सकते हैं भारतीय बाजार : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक सोमवार (10 जून) को शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी 23411 के स्‍तर पर नया शिखर छू कर लौट आया। इसके बाद ये 30 अंकों की नरमी के साथ 23259 के स्‍तर पर बंद होने से पहले पूरे दिन चमकविहीन चाल से कारोबार करता रहा।  

हालाँकि मिडकैप 100 0.10% जब स्‍मॉलकैप 1.5% की रैली के साथ व्‍यापक बाजार हरियाली में बंद हुए। आईटी सूचकांक ने 1.8% की गिरावट के साथ बाजार को नीचे की तरफ खींच लिया।  प्रधान मंत्री द्वारा किसान सम्‍मान निध‍ि की ताजा किस्‍त जारी करने के साथ ही फर्टिलाइजर स्‍टॉक में भी खरिदारी देखने को मिली। वहीं, सरकार की तरफ से आवास क्षेत्र को प्रोत्‍साहन मिलने की उम्‍मीद में और सीमेंट पर जीएसटी में कमी के बाद सीमेंट स्‍टॉक में बढ़ोतरी देखने को मिली। 

सरकार गठन के बाद बाजार को नये ट्र‍िगर का इंतजार है और ये प्रमुख कैबिनेट पोर्टफोलियो आवंटन से संकेत लेगा। वैश्विक स्‍तर पर मजबूत गैर कृषि पेरोल आँकड़े आने के बाद बाजार भावनाएँ आ‍हत हुईं, क्‍योंकि इससे साल की दूसरी छमाही में ब्‍याज दरों में कटौती की उम्‍मीद धूमिल होती नजर आ रही है। निवशकों को अब इस हफ्ते आने वाले अमेरिकी फेड और बैंक ऑफ जापान की योजना बैठक के नतीजों के साथ ही अमेरिका और भारत के सीपीआई आँकड़ों का भी इंतजार रहेगा। इ‍सलिए तस्‍वीर साफ होने तक बाजार इस हफ्ते कंसोलिडेट कर सकता है। 

(शेयर मंथन, 10 जून 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)