करेक्‍शन या ब्रेकआउट के बीच झूल सकता है बाजार, हालात देखकर सौदे लें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार (10 जून) को बेंचमार्क सूचकांक में दायरे में गत‍िविधि देखने को मिली थी और इसी के साथ निफ्टी 31 अंक जबकि सेंसेक्‍स 203 अंकों के नुकसान दर्ज कर बंद हुए। 

क्षेत्रों की बात करें तो रियल्‍टी और मीडिया सूचकांक में 1% की बढ़त आयी, जबकि आईटी सूचकांक सबसे ज्‍यादा गिरा और इसमें 1.84% का नुकसान दर्ज किया गया। तकनीकी तौर से सकारात्‍मक शुरुआत के बाद बाजार 23230 से 23400/76400-77000 के स्‍तरों के बीच झूलते नजर आये। 

कारोबारियों के लिए 23400/77000 के स्‍तर प्रमुख प्रतिरोध स्‍तर होंगे। बाजार जब तक इन स्‍तरों के नीचे है, तब तक करेक्‍शन का ट्रेंड जारी रह सकता है। इसके नीचे बातार 23100-23025/76100-76000 के स्‍तर तक टूट सकते हैं।

दूसरी तरफ, 23400/77000 के ऊपर ब्रेकआउट के बाद सूचकांक में 23500-23520/77300-77400 के स्‍तर तक की उछाल आ सकती है। कॉन्‍ट्रा कारोबारी 22900 के स्‍तर पर सख्‍त स्‍टॉप लॉस के साथ 23025/76000 के स्‍तरों के आसपास लॉन्‍ग सौदों पर दांव ले सकते हैं। 

(शेयर मंथन, 11 जून 2024)   

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)