भारतीय बाजार में सकारात्‍मक गति, जारी रह सकती है तेजी : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक बुधवार (03 जुलाई) को वैश्विक रुझान का समर्थन पाकर बाजार ने नये शिखर छूने का सिलसिला जारी रखा। निफ्टी ने जहाँ 24300 का स्‍तर पार किया, वहीं बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के बीच सेंसेक्‍स ने 80000 के ऐतिहासिक स्‍तर को छुआ।

निफ्टी 163 अंक (0.70%) की बढ़त के साथ बंद हुआ। व्‍यापक बाजार समेत अन्‍य सभी क्षेत्र हरे निशान में बंद हुए। एचडीएफसी बैंक द्वारा वित्‍त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के शेयरधारिता आँकड़े जारी करने के बाद निजी बैंकों में 2% की स्वस्‍थ खरीदारी आयी। इसमें विदेशी निवेशकों का स्‍वामित्‍व 55% के स्‍तर से नीचे 54.8% पर आ गया, जो एमएससीआई अध‍िक प्रवाह का संकेत देता है। 

बाजारों ने अमेरिकी फेड अध्‍यक्ष पॉवेल के नरम रुख का स्‍वागत किया। इसके साथ ही घरेलू स्‍तर पर स्‍वस्‍थ मैक्रो और विकास केंद्रित बजट की उम्‍मीद में बाजार में सकारात्‍मक तेजी आयी। हमें उम्‍मीद है कि निकट समय में बाजार में गति जारी रहेगी। भारतीय शेयर बाजार कल अमेरिकी फेड की बैठक के विवरण के अतिरिक्‍त अमेरिका, यूरोप और एशिया के सेवा और कंपोजिट पीएमआई आँकड़ों पर प्रतिक्रिया देगा। 

(शेयर मंथन, 03 जुलाई 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)