बाजार में जारी रहेगी तेजी, बड़े दायरे में कंसोलिडेट करेगा निफ्टी : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (04 जुलाई) को निफ्टी 24401 के नये उच्‍च स्‍तर को छूने के बाद दायरे में कारोबार करता रहा और 16 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24302 के स्‍तर पर बंद हो गया। 

क्षेत्रवार मिलाजुला रुख रहा और आईटी, फार्मा और ऑटो में खरीदारी आयी। आगामी बजट में भी केंद्र में बने रहने और मजबूत ऑर्डर प्रवाह की उम्‍मीद में रक्षा क्षेत्र में आज दमदार रैली देखने को मिली। तिमाही नतीजों से पहले आने वाले कं‍पनियों के कारोबारी अपडेट पहली तिमाही में स्‍वस्‍थ आय का भरोसा जता रहे हैं। 

हाल के आँकड़ों में अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार नजर आने से ब्‍याज दरों में कटौती की उम्‍मीद बढ़ने से बाजार रुझान को बढ़ावा मिला है। हमारा मानना है कि बाजार में तेजी जारी रहेगी और निफ्टी बड़े दायरे में कंसोलिडेट करेगा। निवेशक कल आने वाले अमेरिका के गैर कृषि पेरोल और बेरोजगारी दर के आँकड़ों पर नजर रखेंगे। 

(शेयर मंथन, 04 जुलाई 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)