मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मंगलवार (13 अगस्त) को निफ्टी में सुस्त शुरुआत के बाद दबाव देखने को मिला और 208 अंकों के नुकसान के साथ 24139 के स्तर पर बंद हुआ।
व्यापक बाजार में भी बिकवाली आयी और ये 1% की गिरावट के साथ बंद हुआ। हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़ कर अन्य सभी क्षेत्र लाल निशान में बंद हुए। भू-राजनीतिक अनिश्चितता और अमेरिकी मुद्रास्फीति के आँकड़ों से पहले सतर्कता के कारण घरेलू शेयर बाजार वैश्विक रुझानों के प्रभाव में टूट गये। स्वस्थ घरेलू मैक्रो आँकड़े भी घरेलू बाजार को जरूरी समर्थन नहीं दे पाये।
हमें उम्मीद है कि प्रमुख सकारात्मक रुझान के अभाव में बाजार कंसोलिडेशन में बने रहेंगे। हालाँकि निवेशकों को इस गिरावट को लार्जकैप श्रेणी के गुणवत्तापूर्ण स्टॉक में खरीदारी के मौके के तौर पर देखना चाहिए, जहाँ मूल्यांंकन अभी सहज हैं।
(शेयर मंथन, 13 अगस्त 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)