वैश्विक आँकड़ों से बाजार को मिलेगी दिशा, ऑटो क्षेत्र पर रहेगा फोकस : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (30 अगस्त) को निफ्टी ने महिने के आखरी दिन पूरे कारोबारी सत्र के दौरान सकारात्मक दायरे में कारोबार किया और 25200 के स्तर पर नया उच्च स्तर बनाया। सूचकांक 84 अंकों की उछाल के साथ 25236 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि अगस्त इंडेक्स ने अस्थिरता के बावजूद 1.60% जोड़े। 

एफएमसीजी क्षेत्र के अलावा अन्य सभी क्षेत्र हरे निशान में रहे और रियल्टी और फार्मा क्षेत्रों में खरीदारी आयी। सरकार की नई नीति द्वारा इथेनॉल उत्पादन के लिए चीनी के उपयोग पर पिछली सीमा को हटाने के बाद चीनी जैसे आला क्षेत्र फोकस में थे। मूडीज ने मजबूत और व्यापक आधार वाले विकास करने के कारण भारत के जीडीपी पूर्वानुमान को 2024 के लिए बढ़ाकर 7.2% और 2025 के लिए 6.6% (पहले 6.8% और 6.4% का अनुमान) तक बढ़ा दिया।  

इसके साथ ही स्वस्थ एमएससीआई प्रवाह ने बाजारों को नई ऊँचाइयों पर पहुँचा दिया। हमें उम्मीद है कि स्टाॅक आधारित गतिविधि के साथ ही बाजार ऊपर की चाल जारी रखेगा। सप्ताह के दौरान जारी होने वाले वैश्विक मैक्रो आँकड़े घरेलू शेयर बाजार को दिशा देते रहेंगे। क्षेत्रवार ओईएम मासिक बिक्री आँकड़े जारी करेंगे, इसलिए ऑटो क्षेत्र पर फोकस रहेगा।

(शेयर मंथन, 30 अगस्त 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)