उतार-चढ़ाव के बीच ऊपरी स्तरों पर स्थिर हो सकता है निफ्टी, अमेरिकी आँकड़ों का इंतजार : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक बुधवार (04 सितंबर) को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच निफ्टी में गैप डाउन शुरुआत हुई। हालाँकि सूचकांक ने धीरे-धीरे वापसी की और ये 81 अंकों के हल्के नुकसान के साथ 25199 के स्तर पर बंद हुआ। 

एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी के अतिरिक्त अन्य सभी क्षेत्र लाल निशान में बंद हुए। बीते दो हफ्तों से जारी तेजी के बाद वैश्विक चिंताओं के बीच बाजारों में गिरावट देखने को मिली। हालाँकि वैश्विक बाजारों में अस्थिरता के बीच घरेलू बाजार में निचले स्तरों पर खरीदारी लचीलेपन को दर्शाती है। 

हमें उम्मीद है कि इस सप्ताह प्रमुख अमेरिकी आर्थिक आँकड़ों के आने के साथ ही निफ्टी बीच-बीच में उतार-चढ़ाव के साथ ऊपरी स्तरों पर स्थिर हो जाएगा। एफएमसीजी और फार्मा जैसे रक्षात्मक क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित रहने की संभावना है।

(शेयर मंथन, 04 सितंबर 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)