अमेरिकी आँकड़ों और फेड की बैठक पर रहेगी नजर, निकट समय में कंसोलिडेट कर सकते हैं बाजार : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (06 सितंबर) को वैश्विक बाजार में अस्थिरता के बीच लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में निफ्टी में गिरावट रही। सूचकांक 293 अंकों (1.2%) की गिरावट के साथ 24852 के स्तरों पर बंद हुआ। 

अस्थिरता सूचकांक इंडिया विक्स में भी कुछ उछाल देखने को मिली, जो बाजार में सतर्कता का संकेत देती है। पीएसयू बैंक और ऑयल ऐंड गैस सूचकांक में सर्वाधिक गिरावट के साथ सभी क्षेत्र लाल निशान में बंद हुए। घरेलू शेयर बाजार में अमेरिकी श्रम बाजार में मंदी की चिंता के कारण पिछले महीने की सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट देखी गयी।  

यह गिरावट अमेरिका में निराशाजनक रोजगार आँकड़ों के कारण आई है, जिससे वैश्विक स्तर पर बाजार भावनाएँ प्रभावित हुई हैं। अमेरिका में आज जारी होने वाले नॉनफार्म पेरोल और बेरोजगारी दर के आँकड़ों से पहले निवेशक सतर्क हैं, जो आने वाले अमेरिकी फेड की बैठक में ब्याज दरों में कटौती का स्तर तय करेंगे। 

हमारा अनुमान है कि बाजार में निकट समय में कंसोलिडेशन जारी रहेगा। हालाँकि त्योहारी समय के शुरू होने के साथ ही कंज्यूमर डिस्क्रीश्नरी, रिटेल, होटल और ज्वेलरी क्षेत्रों के स्टॉक केंद्र में रहेंगे।  

(शेयर मंथन, 06 सितंबर 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)