अमेरिकी आँकड़ों पर रहेगी नजर, बाजार में जारी रहेगी तेजी की रफ्तार : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (26 सितंबर) को घरेलू शेयर बाजार ने नये उच्च स्तर बनाने का क्रम जारी रखा और इसमें ऑटो, मेटल और पीएसयू बैंकों उसका साथ दिया। निफ्टी दिन के 182 अंकों (0.70%) की उछाल के साथ दिन के उच्च स्तर के करीब बंद हुआ। 

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़ कर अन्य सभी क्षेत्र हरे निशान में बंद हुए। पावर क्षेत्र फोकस था और सरकार द्वारा राष्ट्रीय बिजली योजना की घोषणा के बाद पिछले दो दिनों में इसमें रैली देखने को मिली है। घरेलू स्तर पर एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए सकारात्मक नजरिये के साथ भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान 7% और वित्त वर्ष 2026 के लिए 7.2% रखा है। 

सकारात्मक वैश्विक और घरेलू संकेतों ने बेंचमार्क सूचकांक को ऊपर की यात्रा जारी रखने में मदद की है। इसके साथ ही अस्थिरता सूचकांक इंडिया विक्स में 11.75 के स्तर तक गिरावट से निवेशकों को आराम पहुँचाया है। निफ्टी ने अपनी प्रभावपूर्ण तेजी जारी रखी और लगातार पाँचवे कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, जो बाजार की मजबूत का संकेत है। 

हमें उम्मीद है कि अग्रिम पंक्ति के स्टॉक में मजबूत गतिविधि के चलते बाजार में तेजी की रफ्तार जारी रहेगी। वैश्विक स्तर पर अमेरिका दूसरे तिमाही के जीडीपी आँकड़े और पीसीई के आँकड़े नजर रखने के लिहाज से अहम होंगे।  

(शेयर मंथन, 26 सितंबर 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)