मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (03 अक्तूबर) को पश्चिम एशिया में भूराजनीतिक संर्घष बढ़ने की चिंता से घरेलू शेयर बाजार में 2% से ज्यादा की गिरावट आयी।
निफ्टी जहाँ 547 अंक (2.1%) टूट कर दिन के निचले स्तर के करीब 25250 के स्तर पर बंद हुआ, मिडकैप और स्मॉलकैप में लगभग 2% की गिरावट के साथ व्यापक बाजार में भी मुनाफा वसूली दर्ज की गयी। रियल्टी क्षेत्र में 4% के नुकसान के साथ सभी क्षेत्र लाल निशान में रहे।
ब्रेंट क्रूड के दाम में बढ़ोतरी, पश्चिमी एशिया में बढ़ता तनाव और विदेशी निवेश का भारत से चीन की तरफ संभावि प्रभाव जैसे वैश्विक कारणों ने बाजार भावनाओं को ठंडा किया। हमारा अनुमान है कि कंपनियों द्वारा तिमाही नतीजों से पहले के अपडेट जारी करने की वजह से स्टॉक आधारित गतिविधि के साथ निकट समय में बाजार में अस्थिरता देखने को मिल सकती है।
(शेयर मंथन, 03 अक्तूबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)