मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (04 अक्तूबर) को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का क्रम जारी रहा और एकदिनी कारोबार में निफ्टी 25000 के स्तर नीचे फिसल गया। सूचकांक अंतत: दिन के निचले स्तर के करीब 200 अंकों (0.8%) के नुकसान के साथ 25050 के स्तर पर बंद हुआ।
व्यापक बाजार में भी मुनाफावसूली रही और ये 1% टूट गया। आईटी और पीएसयू बैंक के अलावा रियल्टी, एफएमसीजी और ऑटो क्षेत्र में 1-2% की गिरावट के साथ अन्य सभी क्षेत्र लाल निशान में रहे। अस्थिरता सूचकांक में तेजी, एफआईआई द्वारा बिकवाली और कमजोर वैश्विक संकेत से बाजार में मुनाफा वसूली को बढ़ावा मिला।
पिछले हफ्ते 26277 का नया उच्च स्तर छूने के बाद निफ्टी में 1310 अंकों (5.2%) का नुकसान हो चुका है। हमारा अनुमान है कि पश्चिमी एशिया में तनाव बढ़ने की चिंता के बीच अगले हफ्ते बाजार कंसोलिडेट करेंगे। इसके अलावा अगले हफ्ते तिमाही नतीजों का मौसम शुरू होने से स्टॉक आधारित गतिविधि भी जारी रहेगी।
इसके अतिरिक्त अगले हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक की नीतिगत बैठक को देखते हुए ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील स्टॉक पर भी नजर रहेगी। हालाँकि अभी ब्याज दर में कटौती का अनुमान नहीं है, लेकिन कैंद्रीय बैंक की टिप्पणी काफी अहमियत रखती है।
(शेयर मंथन, 04 अक्तूबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)