स्टॉक आधारित सक्रियता के साथ दायरे में कंसोलिडेट करेगा बाजार : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (10 अक्तूबर) को पूरे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी सतर्क कारोबार करते हुए 24998 के स्तर पर सकारात्मक झुकाव के सपाट बंद हुआ। 

निफ्टी मिडकैप 100 में 0.30% की नरमी आयी, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.20% की तेजी रही। इसके साथ ही व्यापक बाजार का रुख मिलाजुला रहा। क्षेत्रवार भी मिलाजुला रुख रहा और बैंकिंग और वित्तीय स्टॉक में खरीदारी देखने को मिली। 

किसी बड़े संकेत के अभाव में बाजार में कारोबार मंदा रहा और विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रही। कुल मिलाकर हमारा अनुमान है कि बाजार स्टॉक आधारित गतिविधियों के साथ दायरे में कंसोलिडेट करेंगे।

टीसीएस के दूसरी तिमाही के नतीजे आज देर शाम जारी होने से आईटी क्षेत्र पर नजर रहेगी, क्योंकि यह अन्य कंपनियों के लिए रास्ता निर्धारित करेगा। वैश्विक स्तर पर निवेशकों को आज जारी होने वाली अमेरिका के मुद्रास्फीति आँकड़ों का इंतजार होगा। 

(शेयर मंथन, 10 अक्तूबर 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)