त्योहारी सप्ताह में बाजार के स्थिर रहने का अनुमान, मारुति-अदाणी के तिमाही नतीजों पर रहेगी नजर : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक आज निफ्टी में पिछले पाँच दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा और वापसी देखने को मिली। सूचकांक पूरे कारोबारी सत्र के दौरान सकारात्मक दायरे में रहा और 186 अंकों (0.65%) की उछाल के साथ 24339.15 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांकों में 1% से ज्यादा की तेजी आयी। पीएसयू बैंक, धातु और रियल्टी में 2-4% की उछाल के साथ सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में रहे।दूसरी तिमाही के मजबूत कारोबारी नतीजों की वजह से आईसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यस बैंक समेत बैंकिंग स्टॉक तेजी से चढ़े।

वारी एनर्जीज के आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और ये जारी मूल्य (इश्यू प्राइस) से 66% की बढ़त के साथ सूचिबद्ध हुआ। बाजार ने दीवाली के त्योहार से पहले महीने के अंतिम सप्ताह की शुरुआत सकारात्मकता के साथ की।

इसे सप्ताहांत में ईरान पर इजरायल की जवाबी हमले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में 3 डॉलर/बैरल से अधिक गिरावट का समर्थन मिला, जिसमें ईरान की तेल और न्यूक्लियर सुविधाएँ शामिल नहीं थीं।

इसके बावजूद, हमें उम्मीद है कि दूसरी तिमाही के मिश्रित नतीजों, मासिक एफऐंडओ निप्टान और एफआईआई द्वारा जारी बिक्री के बीच ये संक्षिप्त सप्ताह स्थिर रहेगा। कल मारुति सुजूकि, अदाणी एंटरप्राइज, अदाणी पोर्ट्स और सिप्ला आदि कंपनियों के तिमाही नतीजों पर खासतौर से नजर रहेगी।  

(शेयर मंथन, 28 अक्तूबर 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)