एलएंडटी (L&T) को 1100 करोड़ रुपये का ठेका

इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (Larsen & Toubro Ltd) को गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Gujarat State Electricity Corporation Ltd) की ओर से एक ठेका हासिल हुआ।

यह ठेका 1100 करोड़ रुपये का है। कंपनी को यह ठेका गुजरात (Gujarat) के बड़ौदा (Baroda) के समीप में लगायी जा रही 1x375 मेगावाट क्षमता की गैस आधारित पावर परियोजना से संबंधित कार्यों के लिए मिला है।
शेयर बाजार में लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में तेजी का रुख दिख रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1620.60 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है और सुबह 10:57 बजे यह 3.95% की बढ़त के साथ 1618 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2011)