रिलायंस मीडियावर्क्स (Reliance MediaWorks) को 57.04 करोड़ रुपये का घाटा

अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस मीडियावर्क्स लिमिटेड (Reliance MediaWorks Ltd) के कंसोलिडेटेड घाटे में बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2010 तिमाही में 57.04 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में कंपनी को 27.34 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालाँकि कंपनी की अन्य आमदनी में बढ़ोतरी हुई है, इस अक्टूबर-दिसंबर 2010 तिमाही में कंपनी को 7.94 करोड़ रुपये की कुल आय हुई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2.71 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी की आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है, इस अक्टूबर-दिसंबर 2010 तिमाही में कंपनी को 242.26 करोड़ रुपये की कुल आय हुई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 207.58 करोड़ रुपये थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में गिरावट का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सुबह 11:10 बजे कंपनी का शेयर 3.14% की गिरावट के साथ 140.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2011)