सुप्रीम इन्फ्रा (Supreme Infra) को 238.95 करोड़ रुपये के ठेके

मुंबई-स्थित सुप्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड (Supreme Infrastructure India Ltd) को तीन नये ठेके हासिल हुए हैं।

कुल मिला कर ये ठेके 238.95 करोड़ रुपये के हैं। इसके तहत नवी मुंबई में स्थित हेक्स सिटी में निर्माण कार्य के लिए 137.5 करोड़ रुपये, डीजीएमएपी, कोलकता से निर्माण कार्य हेतु 71.1 करोड़ रुपये और महालक्ष्मी टीएमटी से स्टील प्लांट में निर्माण कार्य के लिए 30.35 करोड़ का ठेका शामिल है।
शेयर बाजार में सुप्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में उतार-चढ़ाव का रुख है । इस खबर के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर लाल निशान से हरे निशान पर चला गया और बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 216 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अब इसकी तेजी में कमी आयी है और दोपहर 2:59 बजे यह 0.52% की मजबूती के साथ 210.85 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2011)