मैकनली भारत लिमिटेड (McNally Bharat Ltd) को 69.97 करोड़ रुपये का एक ठेका हासिल हुआ है।
यह ठेका इस्पात संयंत्र के लिए सिविल कार्यों से जुड़े निर्माण, जाँच, स्थापना और संरचनात्मक चित्रकारी आदि के लिए दिया गया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10:51 बजे 3.81% की बढ़त के साथ यह 118.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2012)