एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) : इंडो पैसिफिक (Indo Pacific) का अधिग्रहण पूरा

लार्सन एंड टुब्रो फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड (L&T Finance Holdings Ltd) ने इंडो पैसिफिक हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (IPHF) कंपनी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

गौरतलब है कि मार्च 2012 में कंपनी ने इंडो पैसिफिक को अधिगृहित करने के लिए करार किया था। इस अधिग्रहण के लिए 110 करोड़ रुपये की भुगतान राशि दिये जाने का अनुमान है।  बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 53.15 रुपये तक ऊपर चला गया। सुबह 10:21 बजे 1.34% की बढ़त के साथ यह 52.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2012)