डीबीसी (DBC) के मुनाफे में इजाफा

जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक (Development Credit Bank) का मुनाफा बढ़ कर 22.13 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में यह 13.33 करोड़ रुपये ही रहा था। इस तरह बैंक के मुनाफे में 66% का इजाफा हुआ है।
कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में बैंक की कुल आय भी 22.71% बढ़ कर 247.46 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 201.67 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में डीबीसी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। इस खबर के बाद बीएसई में बैंक का शेयर भाव 47.50 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि बाद में इसकी तेजी में कमी आयी। बीएसई में बैंक का शेयर 1.42% की बढ़त के साथ 46.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2012)