केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को 868 करोड़ रुपये के ठेके

केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड (KEC Internatonal Ltd) को नये ठेके हासिल हुए हैं। 

868 करोड़ रुपये के ये ठेके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हुए हैं। कंपनी के ट्रांसमिशन, पावर सिस्टम्स, टेलीकॉम और केबल विभाग को ये ठेके दिये गये हैं।
695 करोड़ रुपये का पहला ठेका ट्रांसमिशन कारोबार के लिए मिला है। 72 करोड़ रुपये का दूसरा ठेका पावर सिस्टम कारोबार के लिए,  63 करोड़ रुपये का तीसरा ठेका दूरसंचार विभाग को और 39 करोड़ रुपये का ठेका केबल विभाग को दिया गया है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 70 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी है। दोपहर 12:30 बजे 2.45% की बढ़त के साथ यह 69.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2012)