श्री सीमेंट (Shree Cement) के मुनाफे में शानदार बढ़ोतरी

जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में श्री सीमेंट लिमिटेड (Shree Cement Ltd) का मुनाफा 5 गुना बढ़ गया है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा 228 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 38 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 
कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 55% बढ़ कर 1324 करोड़ रुपये दर्ज हुई है जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 852 करोड़ रुपये ही रही थी। 
आज बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 0.77% के नुकसान के साथ यह 4,048.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2012)