
देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारतीय बाजार में नयी 'ऑल्टो 800' (Alto 800) कार पेश की है।
ऑल्टो 800 को नये लुक के साथ उतारा गया है। बाजार में यह कार तीन पेट्रोल और तीन सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध होगी। कार के पेट्रोल वर्जन को 15% ज्यादा ईंधन क्षमता के साथ उतारा गया है। इसकी माइलेज क्षमता 22.74 किलोमीटर प्रति लीटर है।
ऑल्टो के सीएनजी वर्जन को इंटेलिजेंट गैस पोर्ट इंजेक्शन (i-GPI) तकनीक से तैयार किया गया है। इसकी ईंधन क्षमता 30.46 किलोमीटर है। कार को नीले, सफेद और लाल समेत कुल छह रंगों में उतारा गया है।
गौरतलब है कि कार को तैयार के लिए कंपनी ने वेंडर्स के साथ मिल कर 470 करोड़ रुपये का निवेश किया था। नयी आल्टो 800 के पेट्रोल कार की शुरुआती कीमत 2,44,000 रुपये और सीएनजी कार की कीमत 3,19,000 रुपये रखी गयी है।
आज बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 2.13% की बढ़त के साथ यह 1,366.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2012)