ल्युपिन (Lupin) की दवा को मंजूरी

दिग्गज दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) की एक दवा की बिक्री के लिए अंतिम मंजूरी मिल गयी है।

ल्युपिन की सब्सीडियरी कंपनी ल्युपिन फार्मास्युटिकल्स इंक (Lupin Pharmaceuticals Inc.) की दवा को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएस एफडीए) की ओर से स्वीकृति मिल गयी है।

कंपनी की इर्बेसार्टन (Irbesartan) गोलियों की 75एमजी, 150एमजी और 300एमजी के एएनडीए (ANDA) को मंजूरी मिली है।

यह एवैप्रो ( Avapro) की जेनेरिक दवा है। जिसका इस्तेमाल अत्यधिक तनाव और मधुमेह मरीजों में निफ्रोपैथी के इलाज में किया जाता है।

बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 564.80 रुपये तक ऊपर चला गया। सुबह 10:42 बजे 1.55% की बढ़त के साथ यह 563.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2012)