टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सफारी स्टॉर्म (Safari Storme) लांच

वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एसयूवी श्रेणी की सफारी का नया रूप सफारी स्टॉर्म (Safari Storme) लांच किया है।

इसमें 140 पीएस पावर देने वाला 2.2 लीटर का पुराना इंजन ही लगा है। यह चार वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने सफारी स्टॉर्म की शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये (पुराना शोरूम दिल्ली) रखी है।
शेयर बाजार में टाटा मोटर्स के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 267.70 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि इसकी बढ़त में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 0.99% की मजबूती के साथ 264.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2012)