टेकप्रो सिस्टम्स लिमिटेड (Tecpro Systems Ltd) को नया ठेका मिला है।
कंपनी को 198 करोड़ रुपये का ठेका राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की ओर से मिला है। इस ठेके के तहत कंपनी जैसलमेर में ऐश हैंडलिंग और कोल हैंडलिंग के साथ-साथ ईपीसी टर्नकी आधार पर 160 मेगावाट गैस पावर परियोजना के लिए सभी सामानों और उपकरणों की आपूर्ति करेगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 164.90 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी है। सुबह 10:28 बजे 1.07% की बढ़त के साथ यह 160 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2012)