डिश टीवी (Dish TV) का मुनाफा, बिक्री बढ़ी

कारोबारी साल 2012-13 की जुलाई-सितंबर तिमाही में डिश टीवी इंडिया लिमिटेड (Dish TV India Ltd) को 55 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।

पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 49 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 6% की वृद्धि हुई है।
इस दौरान कंपनी की कुल आय में 10% की बढ़ोतरी हुई है। जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की आमदनी 534 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 485 करोड़ रुपये रही थी। 
कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री भी 10% बढ़ कर 533 करोड़ रुपये हो गयी है। 2011-12 की दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री 485 करोड़ रुपये रही थी। 
इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 82.80 रुपये तक ऊपर चला गया था लेकिन जल्द ही गिर कर लाल निशान पर आ गया। बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2 बजे 0.62% के नुकसान के साथ यह 79.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2012)