ल्युपिन (Lupin) की दवा को अंतिम मंजूरी

दिग्गज दवा कंपनी ल्युपिन लिमिटेड (Lupin Ltd) की एक दवा की बिक्री के लिए स्वीकृति मिल गयी है। 

ल्युपिन की सब्सीडियरी कंपनी ल्युपिन फार्मास्युटिकल्स इंक (Lupin Pharmaceuticals Inc) की कुर्वेलो (Kurvelo) गोलियों की 0.15एमजी और 0.03एमजी के एएनडीए (ANDA) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएस एफडीए) की ओर से अंतिम मंजूरी मिली है।
यह नॉर्डेट (Nordette) की जेनेरिक दवा है। जिसका इस्तेमाल महिलाओं में गर्भावस्था को रोकने के लिए किया जाता है। 
यह खबर आज बाजार बंद होने के बाद आयी है। लिहाजा कल बाजार खुलने के बाद ही इस पर बाजार की पहली प्रतिक्रिया का पता चलेगा। आज के कारोबार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 0.18% के नुकसान के साथ यह 570.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन 18 अक्टूबर 2012)