स्ट्राइड्स आर्कोलैब (Strides Arcolab) का मुनाफा बढ़ा, आमदनी घटी

कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में स्ट्राइड्स आर्कोलैब लिमिटेड (Strides Arcolab Ltd) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 52 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 46 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 13% की बढ़ोतरी हुई है। 
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय में 23% की गिरावट आयी है। इस दौरान कंपनी की आमदनी घट कर 596 करोड़ रुपये रह गयी है। जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 774 करोड़ रुपये रही थी। 
शुक्रवार को कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 1.27% की बढ़त के साथ यह 908 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2012)