कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के मुनाफे में 2% की वृद्धि हुई है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा 741 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 726 करोड़ रुपये था।
हालाँकि, जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी में 4% की गिरावट दर्ज हुई है। इस दौरान कंपनी की कुल आय घट कर 5139 करोड़ रुपये रह गयी है। जो कि पिछले साल की समान अवधि में 5342 करोड़ रुपये रही थी।
जुलाई-सितंबर 2012 के दौरान कंपनी की कुल बिक्री में भी 10% की गिरावट आयी है। इस दौरान बजाज ऑटो ने 1,049,208 वाहन बेचें जबकि पिछले साल की इसी अवधि में इनकी सँख्या 1,164,137 थी।
कंपनी के तिमाही नतीजों की खबर शनिवार को आयी है। इसलिए बाजार पर इसकी पहली प्रतिक्रिया सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही पता चलेगी। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 0.54% के नुकसान के साथ यह 1,764 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2012)