सुजलॉन (Suzlon) को 25 मेगावाट का ठेका

सुजलॉन समूह (Suzlon Group) ने पोलैंड की डब्लूएसबी (WSB) कंपनी के साथ एक करार किया है।
इस करार के तहत सुजलॉन की सब्सीडियरी कंपनी आरई पावर सिस्टम्स ( RE Power Systems) को एक ठेका मिला है। जिसके मुताबिक कंपनी को 8 विंड टर्बाइनों के निर्माण और आपूर्ति का जिम्मा सौंपा गया है। कंपनी को रोमानिया के विंड परियोजना के लिए 3.2 मेगावाट क्षमता के 3.2114 टर्बाइनों की आपूर्ति करेगी। कंपनी के पास पोलैण्ड और चेक रिपब्लिक से भी कई ठेके प्राप्त हुए हैं।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10:24 बजे 0.64% की बढ़त के साथ यह 15.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2012)