डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's) : ऑक्टोप्लस एनवी (Octoplus NV) के साथ करार

डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड (Dr Reddy's Laboratories Ltd) ने नीदरलैंड की फार्मा कंपनी ऑक्टोप्लस एनवी (Octoplus NV) के साथ एक समझौता किया है।
इस समझौते के तहत कंपनी ऑक्टोप्लस एनवी का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण लगभग 193 करोड़ रुपये का है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 12:10 बजे 1.68% की बढ़त के साथ यह 1729.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2012)