
जुलाई-सितंबर 2012 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2322 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 763 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल आय में भी 19.6% की बढ़ोतरी हुई है। कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 3880 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी आय 3245 करोड़ रही थी। जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की प्रति शेयर आमदनी यानी ईपीएस 4.01 से बढ़ कर 12.17 हो गयी।
कंपनी के नतीजे की खबर सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए पहली प्रतिक्रिया अब मंगलवार को बाजार खुलने बाद ही दिखेगी। शेयर बाजार में आज के कारोबार में कैर्न इंडिया के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज कंपनी का शेयर 1.26% की गिरावट के साथ 337.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2012)