यूनिकेम लैब (Unichem Lab) की दवा को अस्थायी मंजूरी

यूनिकेम लेबोरेटरीज (Unichem Laboratories) की एक दवा को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की ओर से अस्थायी स्वीकृति मिली है।

कंपनी की मेमनटाईन हाइड्रोक्लोराइड (Memantine Hydrochloride) गोलियों की 5एमजी और 10एमजी के एएनडीए (ANDA) को मंजूरी मिली है। यह नैमेनडा (Namenda) की जेनेरिक दवा है। जिसका इस्तेमाल अल्जाइमर (Alzheimer) के इलाज में किया जाता है। गौरतलब है कि दवा को अंतिम मंजूरी 11 अप्रैल 2015 के बाद दी जायेगी।
शुक्रवार को बीएसई में कंपनी  के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 1.41% के नुकसान के साथ यह 185 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2012)