बाटा इंडिया (Bata India) के मुनाफे में 7% का इजाफा हुआ है।
कंपनी का मुनाफा जुलाई-सितंबर 2012 की तिमाही में 32 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले जुलाई-सितंबर 2011 की इसी तिमाही में यह 30 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय में भी 15% की बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 433 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 375 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में बाटा इंडिया के शेयर भाव में गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 849 तक नीचे चला गया। हालाँकि इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 3.38% की कमजोरी के साथ 855.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2012)