रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) का मुनाफा बढ़ा, आय घटी

कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Reliance Infrastructure Ltd) के मुनाफे में 6% की वृद्धि हुई है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 382 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 362 करोड़ रुपये रहा था।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय में गिरावट दर्ज हुई है। इस दौरान कंपनी की आय 4% घट कर 5515 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 5729 करोड़ रुपये रही थी। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 1:55 बजे 1.87% के नुकसान के साथ यह 478.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2012)