कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में लैंको इन्फ्राटेक लिमिटेड (Lanco Infratech Ltd) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 47% की गिरावट आयी है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 136 करोड़ रुपये हो गया है। जो कि गत वर्ष की समान अवधि में 259 करोड़ रुपये रही थी।
हालाँकि, जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय में 68% का इजाफा हुआ है और यह बढ़ कर 3185 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1896 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने नतीजे शनिवार को पेश किये हैं। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया सोमवार को ही कंपनी के शेयर भाव पर दिखेगी। हालाँकि कल के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा बीएसई में कंपनी का शेयर 0.82% की कमजोरी के साथ 12.05 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2012)