ऑप्टो सर्किट्स (Opto Circuits) के मुनाफे में हल्की गिरावट

कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में ऑप्टो सर्किट्स लिमिटेड (Opto Circuits Ltd) का मुनाफा 4% घटा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 116  करोड़  रुपये हो गया है। जो कि गत वर्ष की समान अवधि में 121 करोड़ रुपये था।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय 8% बढ़ कर 608 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 562 करोड़ रुपये रहा था। 
कल बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 1.03% के नुकसान के साथ यह 120.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2012)