पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) का मुनाफा 50% घटा

कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Patel Engineering Ltd) का मुनाफा घट कर 15 करोड़ रुपये हो गया है।
जो कि गत वर्ष की समान अवधि में 30 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 50% की गिरावट आयी है।
हालाँकि, जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय में इजाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 16% बढ़ कर 730 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 631 करोड़ रुपये रही थी। 
कल बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 0.72% की बढ़त के साथ यह 77.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2012)