एमएंडएम फाइनेंशियल (M&M Financial) ने जुटाये 867 करोड़ रुपये

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेस (Mahindra & Mahindra Financial Services) के क्वालिफाइड इन्स्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) इश्यू को अच्छा समर्थन मिला है।
कंपनी का यह इश्यू 7 नवंबर को खुला था और यह इस क्यूआईपी के जरिये 97.50 लाख शेयर जारी कर रही है। कंपनी ने इन शेयरों को 889 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर जारी किया जा रहा है। इस तरह इस क्यूआईपी के जरिये कंपनी ने तकरीबन 867 करोड़ रुपये जुटाये हैं। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1024.65 रुपये तक चढ़ गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। बीएसई में कंपनी का शेयर 4.62% की बढ़त के साथ 992.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2012)