लैंको इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Lanco Industries Ltd) की सीमेंट संयंत्र परियोजना को मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी के बोर्ड निदेशकों के समूह ने इस परियोजना को हरी झंडी दे दी है। गौरतलब है कि कंपनी 125 करोड़ रुपये की लागत से सीमेंट संयंत्र की स्थापना करेगी। जिससे प्रतिवर्ष 300,000 टन सीमेंट का उत्पादन किया जायेगा।
शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 0.94% के नुकसान के साथ यह 26.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2012)