कावेरी टेलीकॉम प्रॉ़डक्ट्स (Kavveri Telecom Products) में कावेरी टेलीकॉम इन्फ्रा (Kavveri Telecom Infra) का विलय मंजूर

कावेरी टेलीकॉम प्रॉडक्ट्स लिमिटेड (Kavveri Telecom Products Ltd) में कावेरी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Kavveri Telecom Infrastructure Ltd) के विलय को मंजूरी मिल गयी है।

गौतलब है कि कंपनी के बोर्ड निदेशकों के समूह ने कावेरी टेलीकॉम प्रॉड्क्टस में  कावेरी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर में कावेरी के साथ कंपनी विलय को हरी झंडी दिखा दी है। जिसके तहत कावेरी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरधारकों के प्रत्येक 1 शेयर पर कावेरी टेलीकॉम के 11.27 शेयर अबांटित होंगे।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 12:43 बजे 2.82% के नुकसान के साथ यह 89.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2012)