थर्मेक्स लिमिटेड (Thermax Ltd) को एक नया ठेका मिला है।
यह ठेका 503 करोड़ रुपये का है। कंपनी को यह ठेका भारत की एक अग्रणी कंपनी से मिला है। जिसके तहत कंपनी को स्टील परियोजना के तहत पावर संयंत्र की स्थापना करनी है।
इस परियोजना के लिए टर्नकी आधार पर निर्माण, इंजीनियरिंग, डिजाइनिंग और कमिशनिंग भी की जायेगी। परियोजना के लिए 160 टन प्रति घंटा की क्षमता से बॉयलरों और टर्बाइनों की आपूर्ति करेगा।
कंपनी की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए कंपनी के शेयरों पर इस खबर का असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 0.14% के नुकसान के साथ यह 590.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2012)